SCERT UP Board Class 6 Science Chapter 15 Vayu

अभ्यास प्रश्न

1. सही विकल्प चुनकर अपनी अभ्यास पुस्तिका में लिखिए-

क. एक खाली गिलास में

(i) कुछ नहीं है

(ii) वायु है

(iii) केवल ऑक्सीजन है

(iv) केवल जलवाष्प है

उत्तरविकल्प (ii) वायु है

ख. वायु में नाइट्रोजन का प्रतिशत है

(i) 78%

(ii) 21%

(iii) 0.7%

(iv) 0.3%

उत्तरविकल्प (i) 78%

ग. वायु, दाब आरोपित करती है-

(i) केवल ऊपर की दिशाओं में

(ii) केवल नीचे की दिशा में

(iii) चारों दिशाओं में

(iv) किसी दिशा में नहीं

उत्तरविकल्प (iii) चारों दिशाओं में

घ. पेड़-पौधे प्रकाश संश्लेषण में उपयोग करते हैं-

(i) ऑक्सीजन गैस का

(ii) कार्बन डाइऑक्साइड का

(iii) नाइट्रोजन गैस का

(iv) ओजोन गैस का

उत्तरविकल्प (ii) कार्बन डाइऑक्साइड का

2. रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-

क. वायु स्थान घेरती है तथा उसमें भार होता है।

ख. वायु में 21% भाग ऑक्सीजन होता है।

ग. वायुमण्डल में ओजोन की परत सूर्य की हानिकारक किरणों को पृथ्वी पर आने से रोकती है।

घ. जीवित प्राणी श्वसन क्रिया में ऑक्सीजन गैस लेते हैं और कार्बन डाइऑक्साइड निकालते हैं।

3. निम्नलिखित में सही कथन के आगे () तथा गलत के आगे गलत (X) का चिन्ह लगाइये –

क. पृथ्वी को घेरने वाली वायु की परत वायुमण्डल कहलाती है।  ()

ख. हरे पेड़-पौधे, प्रकाश-संश्लेषण की क्रिया में कार्बन डाइऑक्साइड ग्रहण करते हैं।  ()

ग. पर्वतारोही ऑक्सीजन की कमी को पूरा करने के लिए सिलेण्डर लेकर चढ़ते हैं।  ()

घ. बीजों के प्रकीर्णन क्रिया में वायु का कोई उपयोग नहीं होता है।  (×)

4. वायु के गुण लिखिए।

उत्तर

वायु के गुण-

  • वायु रंगहीन, गदंहीन और स्वादहीन होती है।
  • वायु में भार होता है।
  • वायु दबाव डालती है।
  • वायु स्थान घेरती है।
  • वायु विभिन्न गैसों, धूल के कणों और जल वाष्प का मिश्रण है।

5. ओजोन क्षरण किस कारण होता है?

उत्तर

प्रदूषण के कारण ओजोन परत की मोटाई कम होती जा रही है। ओजोन परत के इस क्षरण को प्रायः ओजोन-होल या ओजोन-छिद्र के नाम से जाना जाता है। ओजोन छिद्र का मुख्य कारण रेफ्रीजरेटर और एयरकंडीशनर (Air Conditioner) से उत्पन्न होने वाली क्लोरो-फ्लोरो कार्बन (CFC) गैस है।

 

 

 

 

The above mentioned questions & Answers are based on SCERT UP Board Class 6 Science (Aao Samjhe Vigyan) (आओ समझें विज्ञान) book Chapter 15 वायु. Get SCERT UP Board Class 6 Science book and solutions Chapter 15 Vayu (वायु). Download free PDF of SCERT UP Board Class 6 Science Chapter 15 Vayu (वायु). Get Questions & Answer of SCERT UP Board Class 6 Science Chapter 15 Vayu (वायु) in Hindi & English. Download Science (Aao Samjhe Vigyan) (आओ समझें विज्ञान) Class 6 Book & solutions Chapter 15 Vayu (वायु) in Hindi. Looking for complete SCERT UP Board solution of Chapter 15 Vayu (वायु), SCERT UP Board solution Class 6 Science (Aao Samjhe Vigyan) (आओ समझें विज्ञान) Chapter 15 Vayu (वायु) free PDF download here.