UP Board Class 7 Science Chapter 20 Vayu

अभ्यास प्रश्न

1. निम्नलिखित प्रश्नों में सही विकल्प छाँटकर अभ्यास पुस्तिका में लिखिये :

(क) दहन में सहायता करने वाली गैस है-

(अ) कार्बन डाइऑक्साइड

(ब) ऑक्सीजन

(स) ऑर्गन

(द) नाइट्रोजन

उत्तर- विकल्प (ब) ऑक्सीजन

(ख) निम्नलिखित में कौन सी अक्रिय गैस नहीं है-

(अ) ऑर्गन

(ब) नियॉन

(स) हाइड्रोजन

(द) क्रिप्टन

उत्तर- विकल्प (स) हाइड्रोजन

(ग) अग्निशामक यंत्र में से कौन सी गैस निकलती है-

(अ) हीलियम

(ब) कार्बन डाइऑक्साइड

(स) ऑक्सीजन

(द) नाइट्रोजन

उत्तर- विकल्प (ब) कार्बन डाइऑक्साइड

(घ) सामान्यत: वायु के किस घटक की मात्रा परिवर्तनीय है-

(अ) जलवाष्प

(ब) कार्बन डाइऑक्साइड

(स) नाइट्रोजन

(द) ऑक्सीजन

उत्तर- विकल्प (अ) जलवाष्प

2. रिक्त स्थानों की पूर्ति करिए-

(क) वायुमण्डल में 21% ऑक्सीजन गैस है।

(ख) वायु का आवरण जो पृथ्वी को चारों ओर से घेरती है वायुमण्डल कहलाती है ।

(ग) सोडा वाटर की बोतल खोलने से कार्बन डाइऑक्साइड गैस के बुलबुले निकलते दिखाई देते हैं।

(घ) ठोस कार्बन डाइऑक्साइड को शुष्क बर्फ कहते हैं ।

3. सही कथन के आगे सही () तथा गलत कथन के आगे गलत (×) का चिन्ह लगाइए-

(क) वायु मानव क्रियाओं द्वारा प्रदूषित होती है।  (✓)

(ख) वायुमंडल में 21% नाइट्रोजन उपस्थित है। (×)

(ग) गर्मी के मौसम में वर्षा की अपेक्षा कम आर्द्रता उपस्थित होती है। (✓)

(घ) नाइट्रोजन उर्वरक बनाने में प्रयुक्त होता है। (✓)

4. निम्नलिखित प्रश्नों के उत्तर दीजिए-

(क) कैसे सिद्ध करेंगे कि वायु में जलवाष्प उपस्थित है?

उत्तर

Vayu

 बर्फ व जल से भरे गिलास के बाहरी सतह पर प्रकट जल की बूँदें

एक गिलास की बाहरी सतह अच्छी तरह से सुखा कर उसमें पानी के साथ बर्फ डालकर थोड़ी देर रख देने पर गिलास की बाहरी सतह पर पानी की छोटी-छोटी बूंदें दिखाई देती है। ये बूंदें गिलास में रखे पानी की नहीं है। बर्फ़ युक्त जल से भरे गिलास की बाहरी सतह, बाहर की हवा को ठंडा कर देती है तथा जलवाष्प गिलास की सतह पर संघनित हो जाती है। इस प्रयोग से यह सिद्ध होता है कि वायु में जलवाष्प उपस्थित है।

(ख) दो गैस जारों में से एक में ऑक्सीजन और एक में कार्बन डाइऑक्साइड उपस्थित है। कैसे पता लगाएंगे कि किस जार में कौन सी गैस है?

उत्तर

जलती हुई मोमबत्ती या माचिस की तीली दोनों जारों के मुंह के पास लायेंगे और देखेंगे। जिस जार के पास लाने पर मोमबत्ती या तीली जलती रह जाती है उस जार में ऑक्सीजन गैस है और जिस जार के पास तीली बुझ जाती है उस जार में कार्बन डाइऑक्साइड गैस है।

(ग) अग्निशामक यंत्र का स्वच्छ नामांकित चित्र बनाकर इसके कार्य करने की विधि समझाइए।

उत्तर

अग्निशामक यंत्र-

इस यंत्र का बाहरी कक्ष धातु का बना बेलनाकार बर्तन है जिसमें सोडियम कार्बोनेट का विलयन भरा होता है। इस बर्तन के अन्दर एक छोटी बेलनाकार शीशी होती है जिसमें सल्फ्यूरिक अम्ल भरा जाता है।

अग्निशामक

अग्निशामक यंत्र

उपयोग के समय इस उपकरण को उल्टा करके जमीन पर पटक देते हैं। पटकने पर शीशी टूट जाती है और सल्फ्यूरिक अम्ल सोडियम कार्बोनेट से क्रिया करके कार्बन डाइऑक्साइड गैस बनाता है, इस गैस का छिड़काव जलने वाली वस्तु पर करने से आग बुझ जाती है।

(घ) वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ने से पर्यावरण पर क्या प्रभाव पड़ रहा है?

उत्तर

वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) की मात्रा बढ़ने से पर्यावरण पर निम्न प्रभाव पड़ रहा है-

वायुमण्डल में कार्बन डाइऑक्साइड (CO2) गैस की मात्रा बढ़ने से ताप में वृद्धि के कारण भविष्य में ध्रुवीय क्षेत्रों की बर्फ पिघलने लगेगी। जिससे समुद्र तटीय निचले इलाकों के समुद्र में डूब जाने की आशंका होगी। कार्बन डाइऑक्साइड गैस सूर्य की ऊष्मा को अंतरिक्ष में वापस जाने से रोकती है। इससे पृथ्वी का तापमान बढ़ रहा है।

 

 

The above mentioned questions & Answers are based on SCERT UP Board Class 7 Science (Aao Samjhe Vigyan) (आओ समझें विज्ञान) book Chapter 20 वायु. Get SCERT UP Board Class 7 Science book and solutions Chapter 20 Vayu (वायु). Download free PDF of SCERT UP Board Class 7 Science Chapter 20 Vayu (वायु). Get Questions & Answer of SCERT UP Board Class 7 Science Chapter 20 Vayu (वायु) in Hindi & English. Download Science (Aao Samjhe Vigyan) (आओ समझें विज्ञान) Class 7 Book & solutions Chapter 20 Vayu (वायु) in Hindi. Looking for complete SCERT UP Board solution of Chapter 20 Vayu (वायु), SCERT UP Board solution Class 7 Science (Aao Samjhe Vigyan) (आओ समझें विज्ञान) Chapter 20 Vayu (वायु) free PDF download here.