अभ्यास
प्रश्न-1 निम्नलिखित प्रश्नों का उत्तर दीजिए-
(क) जल प्रदूषित कैसे होता है?
उत्तर–
नदी, तालाब, पोखरों आदि में कपड़े धोने, पशुओं को नहलाने, सीवेज लाइन का गंदा पानी इसमें प्रवाहित करने के कारण जल प्रदूषित होता है।
(ख) वायु को प्रदूषित करने वाली गैसों का नाम लिखिए?
उत्तर–
कार्बन डाई ऑक्साइड, कार्बन मोनोआक्साइड, क्लोरोफ्लोरो कार्बन, सल्फर डाई ऑक्साइड आदि।
(ग) ध्वनि प्रदूषण से आप क्या समझते हैं? इसके प्रमुख कारणों को लिखिए।
उत्तर–
ध्वनि प्रदूषण-
जब ध्वनि का कानों व मस्तिष्क पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने लगे तो उसे शोर कहते हैं और यही ध्वनि प्रदूषण है।
ध्वनि प्रदूषण के कारण-
ध्वनि प्रदूषण निम्नलिखित कारणों से होता है-
- यातायात तथा मनोरंजन के साधनों (बस, ट्रक, ट्रेन, जहाज़, टी0वी, रेडियो, डी0जे0 आदि) की तेज ध्वनियां, ध्वनि प्रदूषण का कारण बनती है।
- उद्योगों में प्रयोग की जाने वाली मशीनें, सायरन तथा जनरेटर आदि भी ध्वनि प्रदूषण का कारण बनते हैं।
- पटाखों की तीव्र आवाज से भी ध्वनि प्रदूषण होता है।
(घ) मृदा प्रदूषण के नियंत्रण हेतु क्या करना चाहिए?
उत्तर–
- फसलों पर कम से कम रासायनिक खादों व कीटनाशकों का प्रयोग करना चाहिए।
- जैविक खादों का प्रयोग अधिक से अधिक करना चाहिए।
- गाँव तथा नगरों से निकलने वाले मल और गंदगी का उचित निस्तारण करना चाहिए।
- वनों के विनाश पर रोक लगाना चाहिए तथा अधिक से अधिक पौधरोपण करना चाहिए।
प्रश्न-2 सही शब्द चुनकर रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए- (कूड़ेदान, पीलिया, वायु, पेड़-पौधे)
(क) प्रदूषित जल पीने से पीलिया रोग हो जाता है।
(ख) दमा, खसरा आदि बीमारियाँ वायु प्रदूषण का परिणाम हैं।
(ग) ध्वनि प्रदूषण को पेड़-पौधे भी कम करते हैं।
(घ) ठोस अपशिष्ट पदार्थों को कूड़ेदान में फेंकना चाहिए।
प्रश्न-3 सही कथन के सामने (✓) और गलत के सामने (×) का चिह्न लगाइए–
(क) जल प्रदूषण से पागलपन रोग होता है। (✓)
(ख) वाहनों के धुएँ से जल प्रदूषित होता है। (×)
(ग) मानव व अन्य जीवधारियों के भोजन तथा वास पर मृदा प्रदूषण का दुष्प्रभाव पड़ता है। (✓)
(घ) घरों से निकलने वाले गंदे जल का उचित निस्तारण करना चाहिए। (✓)
प्रश्न-4 मिलान कीजिए-
उत्तर–
(क) | (ख) |
कीटनाशक | मृदा प्रदूषण |
दमा | वायु प्रदूषण |
हैजा | जल प्रदूषण |
चिड़चिड़ापन | ध्वनि प्रदूषण |
The above mentioned questions & Answers are based on SCERT UP Board Class 6, Class 7 & Class 8 Environment पर्यावरण : हमारा पर्यावरण book Chapter 9 पर्यावरणीय प्रदूषण-कारण एवं प्रभाव. Get SCERT UP Board Class 6, Class 7 & Class 8 Environment solutions Chapter 9 Prayavaraniy Pradushan – Karak evam Prabhav (पर्यावरणीय प्रदूषण-कारण एवं प्रभाव). Download free PDF of SCERT UP Board Class 6, Class 7 & Class 8 Environment Chapter 9 Prayavaraniy Pradushan – Karak evam Prabhav (पर्यावरणीय प्रदूषण-कारण एवं प्रभाव). Get Questions & Answer of SCERT UP Board Class 6, Class 7 & Class 8 Environment Chapter 9 Prayavaraniy Pradushan – Karak evam Prabhav (पर्यावरणीय प्रदूषण-कारण एवं प्रभाव) in Environment & Environment. Download Environment पर्यावरण : हमारा पर्यावरण Class 6, Class 7 & Class 8 Book & solutions Chapter 9 Prayavaraniy Pradushan – Karak evam Prabhav (पर्यावरणीय प्रदूषण-कारण एवं प्रभाव) in Environment. Looking for complete SCERT UP Board solution of Chapter 9 Prayavaraniy Pradushan – Karak evam Prabhav (पर्यावरणीय प्रदूषण-कारण एवं प्रभाव), SCERT UP Board solution Class 6, Class 7 & Class 8 Environment पर्यावरण : हमारा पर्यावरण Chapter 9 Prayavaraniy Pradushan – Karak evam Prabhav (पर्यावरणीय प्रदूषण-कारण एवं प्रभाव) free PDF download here.