Practice questions Part 6 for class 8 science Chapter 1
पैराग्राफ पढ़ें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें:
चिकित्सा के क्षेत्र में-
पहले चिकित्सालयों में आधुनिक मशीनों जैसे स्कैनर, एक्स-रे, इन्डोस्कोप आदि का प्रयोग रोगों के जाँच के लिए किया जाता था। परन्तु वर्तमान समय में बढ़ती हुई घातक बीमारियों से बचने एवं रोकथाम के लिए यह व्यवस्था पर्याप्त नहीं थी। अत: आधुनिक चिकित्सा पद्धति के अन्तर्गत निदानमूलक एवं उपचारमूलक तकनीक का प्रयोग हुआ। ये निदानमूलक एवं उपचार मूलक तकनीक हैं- रेडियोग्राफी, एंजियोग्राफी, कम्प्यूटेड टामोग्राफी (C.T.), मैग्नेटिक रिजोनेंस इमेजिंग (MRI.), सोनोग्राफी आदि है। इस क्षेत्र में टेलीचिकित्सा भी, चिकित्सा के क्षेत्र में नवीनतम उपलब्धि है। इसके अन्तर्गत 5-6 घंटे के अन्दर विश्व के किसी भी चिकित्सा विशेषज्ञ से विचार-विमर्श करके रोगी का चेकअप कराया जा सकता है। चिकित्सा के नवीनतम उपलब्धियों में अंग प्रत्यारोपण तकनीक, हीमोडाइलिसिस, प्रोस्थेसिस आदि है। भारत ने जिका विषाणु के लिए जीका बैक नामक टीके की खोज की है।