Practice questions Part 5 for class 8 science Chapter 1
पैराग्राफ पढ़ें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें:
रक्षा एवं प्रतिरक्षा के क्षेत्र में
राष्ट्रीय सुरक्षा के क्षेत्र में हमारे देश ने बहुत उन्नति की है। भारतीय रक्षा एवं प्रतिरक्षा नीति के अन्तर्गत अनुसंधान एवं विकास के लिए रक्षा विज्ञान संगठन तथा कुछ अन्य तकनीकी विकास प्रतिष्ठानों को मिलाकर `रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन' (डी.आर.डी.ओ. D.R.D.O.) का गठन किया गया। रक्षा एवं प्रतिरक्षा के उद्देश्य से सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल `पृथ्वी', अत्याधुनिक प्रणालियों से युक्त मुख्य युद्धक टैंक `अर्जुन', विमानों के लिए फ्लाइट सिमुलेटर, चालक रहित लक्ष्यभेदी विमान, बैकून बैरेज प्रणाली आदि D.R.D.O. (Defence Research and Development Organisation ) की प्रमुख नवीनतम उपलब्धियाँ हैं। प्रक्षेपास्त्र विकास कार्यक्रम के अन्तर्गत बैलिस्टिक प्रक्षेपास्त्र, आकाश मिसाइल, बह्मोस सुपरसोनिक मिसाइल आदि कार्यक्रम का प्रक्षेपण किया गया।

जल अभियानों के संचालन के लिए समुद्री बेड़े और सामरिक मिसाइल तथा आकाशीय प्रक्षेपास्त्रों का विस्तार हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति डॉ.ए.पी.जे.अब्दुल कलाम ने 1998 में पोखरण में द्वितीय परमाणु परीक्षण में एक निर्णायक भूमिका निभायी। इन्हें बैलिस्टिक मिसाइल और प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी के विकास कार्यों के लिए भारत में मिसाइल मैन के रूप में जाना जाता है। रक्षा के क्षेत्र में आई एन एस (INS) कोच्ची,(INS) अरिहंत आदि युद्धपोतों का भी प्रयोग किया जा रहा है।