Practice questions Part 3 for class 8 science Chapter 1
पैराग्राफ पढ़ें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें:
शिक्षा में सूचना और संचार प्रौद्योगिकी (ICT) के क्षेत्र में-
शिक्षा के क्षेत्र में, शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए ICT योजना को शुरू किया गया। इसके अन्तर्गत छात्रों को मुख्यत: अपनी ICT कौशल क्षमता बढ़ाने और कम्प्यूटर सहायक शिक्षण प्रक्रिया के माध्यम से सीखने के अवसर प्राप्त हुए। यह योजना छात्रों के विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, डिजिटल डिवाइड और अन्य भौगोलिक अवरोधों को पार करने का सेतु है।
शिक्षा के स्तर को सुधारने के लिए विशिष्ट शिक्षकों की नियुक्ति की गयी, जो ICT केन्द्रित शिक्षा देने में समर्थ हो। स्कूल योजना में ICT के अन्तर्गत कई राज्यों एवं केन्द्र शासित राज्यों में स्मार्ट स्कूलों का अनुमोदन किया गया है। इसका उद्देश्य युवाओं को ICT का प्रयोग करते हुए वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा तथा संस्थापन, जीविका और ज्ञान आधारित समाज की बढ़ोत्तरी में सृजनात्मक दृष्टि से तैयार करना है। यह शिक्षा के क्षेत्र में सहायक सामग्री के रूप में एक नयी क्रान्ति है जो बच्चों को खुशनुमा वातावरण एवं मनोरंजक तरीके से शिक्षा प्राप्त करने एवं विषय के प्रति भय को दूर करने में सहायक सिद्ध हो रही है। शैक्षिक अवसरों को विस्तृत करने, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय विकास एवं शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए ICT एक प्रभावशाली साधन है। उच्च शिक्षा में बढ़ता नामांकन अनुपात तथा शिक्षा के विस्तार में प्रशिक्षित शिक्षकों की उपलब्धता में ICT की भूमिका पर नेशनल मिशन ऑफ एजुकेशन बल देता है। ICT के अन्तर्गत स्मार्ट स्कूलों एवं ई-किताबों (Ebook) के प्रयोग को बढ़ावा दिया जा रहा है।
Note-
ICT का पूरा नाम-
Information and communications technology (सूचना और संचार प्रौद्योगिकी)
ई-किताब (e-book)
ई-बुक एक इलेक्ट्रॉनिक पुस्तक होती है जिसका अर्थ है डिजिटल रूप में पुस्तक। इसमें कागज का प्रयोग नहीं किया जाता है। इसे मोबाइल, कम्प्यूटर तथा अन्य डिजिटल उपकरणों के द्वारा पढ़ा जाता है।
स्मार्ट स्कूल (Smart School)-
स्मार्ट कक्षा में शिक्षक पढ़ाने की प्रक्रिया को प्रभावी बनाने के लिए अनेक तकनीकी यंत्रों जैसे कंप्यूटर,प्रोजेक्टर, टेलिविजन, डी.वी.डी. प्ले बैक, पावरपॉइन्ट प्रेजेनटेशन, आदि का उपयोग करता है।
Click “Start” Button to pass the quiz.