Practice questions Part 2 for class 8 science Chapter 1
पैराग्राफ पढ़ें और निम्न प्रश्नों के उत्तर दें:
- संचार के क्षेत्र में
संचार मानव की प्रगति के लिए अति महत्वपूर्ण है। संचार के क्षेत्र में टेलीफोन, टेलीविजन, कम्प्यूटर, इलेक्ट्रॉनिक डाक सेवा (ई-मेल) और इंटरनेट का प्रयोग जनसंचार के क्षेत्र में क्रान्ति के रूप में आए।
कम्प्यूटर के आविष्कार के बाद संचार के क्षेत्र में नित नए आयाम स्थापित हो रहे हैं। सूचना तकनीक का प्रयोग कर भारतीय डाक विभाग ने वर्ष 2001 में नवीन डाक सेवा प्रारम्भ की,जिसे ई-पोस्ट का नाम दिया गया।
विभिन्न प्रकार के नवीनतम संचार माध्यम
बीसवीं शताब्दी में संचार के क्षेत्र में मोबाइल फोन जुड़ गया। मोबाइल फोन तकनीक अत्यन्त प्रभावशाली होकर उपग्रह के माध्यम से मानव के
साथ जुड़ गया। इक्कीसवीं शताब्दी में यह नयी-नयी तकनीक से सुसज्जित होकर एक नए नाम (स्मार्ट मोबाइल) के साथ3-जी (थर्ड जनरेशन) एवं 4-जी (फोर्थ जनरेशन टेक्नोलॉजी) के रूप में उपलब्ध है।
संचार के क्षेत्र में `विडियो कान्फ्रेंसिंग' वाई-फाई (वायरलेस फाइडलिटी) एवं वाई-मैक्स तकनीक भी वैज्ञानिकों की एक अद्भुत देन है। 3-जी एवं 4-जी प्रौद्य़ोगिकी द्वारा ब्रॉडबैण्ड, वायरलेस, इण्टरनेट, डाटा, विडियो, टी.वी. इत्यादि अब मोबाइल फोन पर आसानी से उपलब्ध है। बिना किसी बाधा के विडियो क्लिपिंग व मनोरंजन का आदान-प्रदान अब सम्भव हो गया है।
Click “Start” Button to pass the quiz.