NCERT_Science_Class_6_Chapter_15

Download Now

 

अभ्यास

1. वायु के संघटक क्या हैं?

उत्तर-

वायु के संघटक-

(i) नाइट्रोजन

(ii) ऑक्सीजन

(iii) कार्बन डाइऑक्साइड

(iv) जलवाष्प

(v) धूल कण और अन्य गैसें

2. वायुमंडल की कौन-सी गैस श्वसन के लिए आवश्यक है?

उत्तर-

ऑक्सीजन

3. आप यह कैसे सिद्ध करेंगे कि वायु ज्वलन में सहायक होती है।

उत्तर-

क्रिया-कलाप –

एक समान लंबाई की दो मोमबत्तियाँ मेज़ पर लगाकर उन्हें जलाते हैं तथा इनमें से किसी एक को किसी बड़े काँच के गिलास से ढक देते हैं। कुछ समय के बाद देखते है कि जो मोमबत्ती गिलास से ढकी थी वह कुछ देर बाद बुझ जाती है जबकि दूसरी मोमबत्ती जलती रहती है। गिलास से ढकी मोमबत्ती इसलिए बुझ जाती है क्योंकि गिलास के अन्दर की वायु (वायु में उपस्थित ऑक्सीजन) सीमित है जो मोमबत्ती जलने के कुछ समय बाद समाप्त हो जाती है। जबकि दूसरी मोमबत्ती को लगातार वायु मिलती रहती है। इससे सिद्ध होता है कि वायु ज्वलन में सहायक होती है।

4. आप यह कैसे दिखाएँगे कि वायु जल में घुली होती है?

उत्तर-

क्रिया-कलाप –

किसी धातु के बर्तन में थोड़ा पानी लेकर इसको धीरे-धीरे गर्म करते हैं। पानी के उबलने से पहले सावधानीपूर्वक पात्र के अंदर की सतह को देखने पर छोटे-छोटे बुलबुले इससे चिपके हुए दिखाई देते हैं। ये बुलबुले पानी में घुली हुई वायु के कारण बनते हैं। जब हम पानी गर्म करते हैं तो घुली हुई वायु बुलबुलों के रूप में बाहर आती है।

5. रुई का ढेर जल में क्यों सिकुड़ जाता है?

उत्तर-

विद्यार्थी स्वयं करें।

6. पृथ्वी के चारों ओर की वायु की परत वायुमंडल कहलाती है।

7. हरे पौधों को भोजन बनाने के लिए वायु के अवयव कार्बन-डाई-ऑक्साइड की आवश्यकता होती है।

8. पाँच क्रियाकलापों की सूची बनाइए, जो वायु की उपस्थिति के कारण संभव है।

उत्तर

1.पतंग का उड़ना

2. आग का जलाना

3. श्वसन क्रिया

4. प्रकाश संश्लेषण क्रिया

5. फिरकी का घूमना

9. वायुमंडल में गैसों के आदान-प्रदान में पौधे तथा जंतु एक-दूसरे की किस प्रकार सहायता करते हैं?

उत्तर

पौधे और जीव-जन्तु दोनों श्वसन क्रिया के द्वारा ऑक्सीजन लेते हैं तथा कार्बन डाइऑक्साइड मुक्त करते है। पौधे प्रकाश-संश्लेषण क्रिया के द्वारा कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन वायुमंडल में मुक्त  करते हैं। इस तरह पौधे और जीव-जंतु वायुमंडल में गैसों के आदान-प्रदान में एक दूसरे की सहायता करते हैं।

 

 

 

 

 

The above mentioned questions & Answers are based on NCERT Class 6 Science (Vigyan)  book Chapter 15 हमारे चारों ओर वायु. Get NCERT Class 6 Science book and solutions Chapter 15 Hmare Charo aur Vayu (हमारे चारों ओर वायु). Download free PDF of NCERT Class 6 ScienceChapter 15 Hmare Charo aur Vayu (हमारे चारों ओर वायु). Get Questions & Answer of NCERT Class 6 Science Chapter 15 Hmare Charo aur Vayu (हमारे चारों ओर वायु) in Hindi & English. Download NCERT Science (Vigyan) Class 6 Book & solutions Chapter 15 Hmare Charo aur Vayu (हमारे चारों ओर वायु) in Hindi. Looking for complete NCERT solution of Chapter 15 Hmare Charo aur Vayu (हमारे चारों ओर वायु), NCERT solution Class 6 Science (Vigyan) Chapter 15 Hmare Charo aur Vayu (हमारे चारों ओर वायु) free PDF download here.