gruh-shilp-class-7-पाठ-5-वायु-ध्वनि-एवं-मृदा-प्रदूषण

अभ्यास प्रश्न

1. वस्तुनिष्ठ प्रश्न 

रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए

(क) रसायनों का छिड़काव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

(ख) वायु प्रदूषण रोकने के लिए सी.एन.जी. का प्रयोग अनिवार्य है।

(ग) विश्व मृदा प्रदूषण दिवस 5 दिसंबर को मनाया जाता है।

  1. अतिलघु उत्तरीय प्रश्न 

(क) सी0एन0जी0 का पूरा नाम क्या है?

उत्तर- कम्प्रेस्ड नेचुरल गैस

(ख) भोपाल गैस त्रासदी में कौन सी गैस का रिसाव हुआ था ?

उत्तर- मिक गैस।

  1. लघु उत्तरीय प्रश्न

(क) ध्वनि प्रदूषण के कोई दो कारण लिखिए?

उत्तर- ध्वनि प्रदूषण के कारण-

  • शोर करते वाहन, मशीनें तथा यंत्र।
  • मोटर कार, बस, ट्रक, स्कूटर आदि के हार्न से निकलती आवाजें।
  • त्योहारों, मेले, विवाह व प्रदर्शनियों में जोर-जोर से बजने वाले लाउडस्पीकर्स की आवाजें।

(ख) पटाखों में पाए जाने वाले रासायनिक पदार्थों के नाम लिखिए।

उत्तर- पटाखों में सल्फर,  कार्बन तथा पोटैशियम नाइट्रेट जैसे रासायनिक पदार्थ होते है।

  1. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

(क) वायु प्रदूषण कैसे होता हैं? उसके बचाव के कोई चार उपाय लिखिए।

उत्तर वायु प्रदूषण के कारण-

  • शहरों में अधिकतर वायु प्रदूषण यातायात के साधनों, कल कारखानों एवं जनरेटरों के द्वारा।
  • ईंधन के रूप में जलाए जाने वाले लकड़ी, कंडी, कोयला, पेट्रोल डीजल से निकलने वाले धुएँ से।
  • फसलों पर कीटों को नष्ट करने के लिए छिड़के जाने वाले रसायन से।

वायु प्रदूषण के प्रभाव से बचने के उपाय-

  • अधिक से अधिक वृक्ष लगाकर।
  • अधिक भीड़ वाले स्थानों पर मास्क का प्रयोग करके।
  • प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ा करके।
  • आस पास के वातावरण को स्वच्छ करके।
  • स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करके।

(ख) मृदा प्रदूषण न हो, इसके लिए आप लोगों को क्या सुझाव देंगे? वर्णन कीजिए।

उत्तर मृदा प्रदूषण न हो, इसके लिए लोगों को निम्न सुझाव देंगे-

  • खेतों में कीटनाशक का प्रयोग कम से कम करें।
  • अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ रखें।
  • कूड़े-कचरे को ढक्कनदार कूड़ेदान में डालें।
  • अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं।

 

 

 

The above mentioned questions & Answers are based on SCERT UP Board Class 7 Grih Shilp book Chapter 5 वायु, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण. Get SCERT UP Board Class 7 Home Craft (गृहशिल्प) solutions Chapter 5 Vaayu, Dhvani evan Mridaa Prdushan (वायु, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण). Download free PDF of SCERT UP Board Class 7 Grih Shilp/Home Craft Chapter 5 Vaayu, Dhvani evan Mridaa Prdushan (वायु, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण). Get Questions & Answer of SCERT UP Board Class 7 Grih Shilp Chapter 5 Vaayu, Dhvani evan Mridaa Prdushan (वायु, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण) in Hindi & English. Download Grih Shilp Class 7 Book & solutions Chapter 5 Vaayu, Dhvani evan Mridaa Prdushan (वायु, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण) in Hindi. Looking for complete SCERT UP Board solution of Chapter 5 Vaayu, Dhvani evan Mridaa Prdushan (वायु, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण), SCERT UP Board solution Class 7 (Grih Shilp) Chapter 5 Vaayu, Dhvani evan Mridaa Prdushan (वायु, ध्वनि एवं मृदा प्रदूषण) free PDF download here.