grih-shilp-Class-6-पाठ-5-प्रदूषण

अभ्यास प्रश्न

  1. बहुविकल्पीय प्रश्न

सही विकल्प के सामने दिए गए गोल घेरे को काला करिए-

(1)    जल का रासायनिक संकेत है-

(क) HO                                                      

(ख) H2O2

(ग) H2O                                            

(घ) इनमें से कोई नहीं

(2) जल का प्रदूषण होता है-

(क) कारखानों से निकले धुएँ द्वारा

(ख) मछलियों से

(ग) जल स्रोत में नाले का गंदा पानी गिराने से

(घ) उपर्युक्त सभी

  1. अतिलघु उत्तरीय प्रश्न

(क) विश्व जल दिवस कब मनाया जाता है?

उत्तरविश्व जल दिवस 22 मार्च को मनाया जाता है।

(ख) अशुद्ध जल पीने से कौन-कौन से रोग होते हैं?

उत्तरहैजा,  टाइफ़ाइड, पीलिया, डायरिया तथा पेचिश आदि।

  1. लघु उत्तरीय प्रश्न

(क) प्रदूषण किसे कहते हैं?

उत्तर

प्रदूषण‘‘पर्यावरण के विभिन्न घटकों जैसे- जल, वायु, मिट्टी आदि में होने वाले अवांछनीय परिवर्तन जिनका जीवधारियों एवं अन्य घटकों पर हानिकारक प्रभाव पड़ता है, प्रदूषण कहलाता है।’’

(ख) जल का हमारे जीवन में क्या महत्व है?

उत्तर हमारे शरीर में लगभग 70 प्रतिशत भाग जल होता है। जल शरीर के रक्त को तरल बनाता है जिससे शरीर में रक्त का प्रवाह सरलता से होता है। खाना पचाने एवं अनावश्यक पदार्थों को मल-मूत्र,  पसीना आदि के रूप में शरीर से बाहर निकालने में जल सहायक होता है।

जल केवल पीने के लिए ही नहीं बल्कि सिंचाई, मत्स्य पालन, विद्युत उत्पादन, परिवहन उद्योग आदि कई कार्यों में काम आता है।

जल का उपयोग खाना पकाने, सफाई करने आदि में भी होता है।

  1. दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

(क) जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए आप क्या उपाय करेंगे?

उत्तरजल को प्रदूषित होने से बचाव के उपाय-

जल को प्रदूषित होने से बचाने के लिए निम्न उपाय करेंगे-

  • बर्तन से पानी निकालने के लिए हैण्डल लगे स्वच्छ बर्तन का प्रयोग करेंगें।
  • अपने पशुओं को नहर, नदी एवं तालाब में नही नहलाएंगे।
  • मल विसर्जन के लिए शौचालय का प्रयोग करेंगे।
  • कूड़ा-कचरा नदी, तालाब, नहर आदि में नहीं फेंकेंगे।
  • मृत पशुओं को आबादी से दूर गड्ढे में डालकर मिट्टी से ढक देंगें।
  • कपड़ों की धुलाई, स्नान तथा बर्तन की सफाई का कार्य तालाब, नहर, नदी, हैण्डपंप एवं कुएँ से दूर करेंगे।
  • कुएँ या हैण्डपंप के आस-पास गंदा जल इकट्ठा नहीं होने देंगें।

(ख) एक बार पानी का प्रयोग करने के बाद उसी पानी से आप और क्या-क्या काम कर सकते हैं?

उत्तर- एक बार पानी का प्रयोग करने के बाद उसी पानी का प्रयोग हम निम्न कार्यो में कर सकते हैं- साग-सब्जी धोने के बाद बचे पानी को बाग, शाक वाटिका आदि में उपयोग कर सकते हैं।

 

 

The above mentioned questions & Answers are based on SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp book chapter 5 प्रदूषण. Get SCERT UP Board Class 6 Home Craft (गृहशिल्प) solutions chapter 5 Prdushan (प्रदूषण). Download free PDF of SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp/Home Craft chapter 5 Prdushan (प्रदूषण). Get Questions & Answer of SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp chapter 5 Prdushan (प्रदूषण) in Hindi & English. Download Grih Shilp class 6 Book & solutions chapter 5 Prdushan (प्रदूषण) in Hindi. Looking for complete SCERT UP Board solution of chapter 5 Prdushan (प्रदूषण), SCERT UP Board solution Class 6 (Grih Shilp) chapter 5 Prdushan (प्रदूषण) free PDF download here.