अभ्यास प्रश्न
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न
रिक्त स्थानों की पूर्ति कीजिए-
(क) घर की नाली को बंद रखना चाहिए। (खुला, बंद)
(ख) घर की पुताई वार्षिक करनी चाहिए। (प्रतिदिन, साप्ताहिक, मासिक, वार्षिक)
(ग) बंद शौचालय का प्रयोग करना चाहिए। (बंद, खुला)
- अतिलघु उत्तरीय प्रश्न-
(क) विश्व शौचालय दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर- ‘विश्व शौचालय दिवस’ 19 नवम्बर को मनाया जाता है,
(ख) आकस्मिक स्वच्छता के अंतर्गत कौन-कौन सी सफाई की जाती हैं?
उत्तर– ऋतु परिवर्तन तथा शादी-विवाह के अवसर पर होने वाली सफाई आकस्मिक स्वच्छता के अंतर्गत आती है।
- लघु उत्तरीय प्रश्न-
(क) हरे तथा नीले रंग के कूड़ेदान का प्रयोग क्यों करते है?
उत्तर– सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करने के लिए हरे और नीले रंग के कूड़ेदान का प्रयोग करते हैं। हरे कूड़ेदान में गीला कचरा तथा नीले कूड़ेदान में सूखा कचरा डालते हैं।
(ख) सफाई का क्या अर्थ है?
उत्तर– सफाई का अर्थ गंदगी को दूर करना तथा प्रत्येक वस्तु को साफ, कीटाणु रहित तथा व्यवस्थित रखना है।
(ग) खुले में शौच करने से होने वाली बीमारियों के नाम लिखिए।
उत्तर– हैजा, टाइफाइड, डायरिया आदि।
- दीर्घ उत्तरीय प्रश्न-
(क) पॉलिथीन के प्रयोग से क्या-क्या हानियाँ होती हैं?
उत्तर- पॉलिथीन के प्रयोग से हानियाँ– पॉलिथीन के प्रयोग से निम्नलिखित हानियाँ होती है-
- मिट्टी की उपजाऊ क्षमता को कम कर देती है।
- पॉलिथीन जलाने से जहरीली गैस फैलती है जिससे त्वचा तथा श्वांस संबंधी बीमारियाँ होती हैं।
- यह नदी, नाले में जाकर उनके बहाव को रोक देती हैं जो बीमारी, गंदगी एवं बाढ़ का कारण बनती हैं।
(ख) घरेलू कूड़े-कचरे के निपटारे का सही तरीका क्या है?
उत्तर– घरेलू कूड़े-कचरे के निपटारे का सही तरीका-
- घर के कूड़ा करकट को ढक्कनदार कूडे़दान में डालना चाहिए।
- गड्ढा खोदकर घरेलू कूड़े-कचरे को उसमें डालकर ऊपर से मिट्टी डालकर दबा देना चाहिए।
The above mentioned questions & Answers are based on SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp book chapter 2 स्वच्छता. Get SCERT UP Board Class 6 Home Craft (गृहशिल्प) solutions chapter 2 svachchhtaa (स्वच्छता). Download free PDF of SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp/Home Craft chapter 2 svachchhtaa (स्वच्छता). Get Questions & Answer of SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp chapter 2 svachchhtaa (स्वच्छता) in Hindi & English. Download Grih Shilp class 6 Book & solutions chapter 2 svachchhtaa (स्वच्छता) in Hindi. Looking for complete SCERT UP Board solution of chapter 2 svachchhtaa (स्वच्छता), SCERT UP Board solution Class 6 (Grih Shilp) chapter 2 svachchhtaa (स्वच्छता) free PDF download here.