Grih Shilp Class-6-पाठ-11-गृह-प्रबंध

अभ्यास प्रश्न

1.बहुविकल्पीय प्रश्न

सही विकल्प के सामने दिए गोल घेरे को काला करें-

(1) घर का प्रबंध सबसे अधिक प्रभावी होता है      

(क) आमदनी से

(ख) रहन-सहन के तरीकों से

(ग) वस्तुओं के मूल्य से

(घ) मँहगाई से

(2) अच्छे गृह प्रबंध के लिए कौन सी सूची बेमेल है-

(क) टूथब्रश, मंजन, साबुन, तौलिया

(ख) दाल, चावल, आटा, बेसन

(ग) जूता, मोजा, पॉलिश, ब्रश

(घ) टी.वी., टेपरिकार्डर, रेडियो, स्टोव

2.अति लघुउत्तरीय प्रश्न

(क) आकस्मिक आवश्यकता की किन्हीं चार वस्तुओं के नाम लिखिए।

उत्तरमाचिस, टार्च, दवा,  रस्सी आदि।

(ख) वार्षिक सफाई में कौन-कौन से कार्य आते है?

उत्तर

(1) घर की मरम्मत एवं पुताई

(2) चारपाई, पलंग, फर्नीचर व टूटे-फूटे सामानों की मरम्मत करवाना आदि।

3.लघु उत्तरीय प्रश्न

(क) आप अपने घर की दैनिक सफाई में कौन-कौन से कार्य करते हैं?

उत्तरघर के सभी कमरों एवं बरामदे में झाड़ू-पोंछा लगाना, कच्चे घरों में लिपाई करना, शौचालय, स्नानघर एवं आँगन की सफाई करना, रसोई कक्ष व बर्तनों की सफाई करना आदि।

(ख) गृह प्रबंध से आप क्या समझते है?

उत्तरघर की समस्त वस्तुओं को उनके उपयोग के अनुसार रखना या व्यवस्थित करना ही गृह-प्रबंध है।

4.दीर्घ उत्तरीय प्रश्न

(क) दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक सफाई के अंतर्गत आप कौन-कौन से कार्य करते हैं?

उत्तर दैनिक, साप्ताहिक एवं मासिक सफाई के अंतर्गत निम्न कार्य करते हैं

दैनिक सफाई- घर के सभी कमरों एवं बरामदे में झाड़ू-पोंछा लगाना, कच्चे घरों में लिपाई करना, शौचालय, स्नानघर एवं आँगन की सफाई करना, रसोई कक्ष व बर्तनों की सफाई करना आदि।

साप्ताहिक सफाई खिड़की, दरवाजे झाड़कर पोंछना, कमरे में लगे जाले साफ करना, बिस्तर के चादर और गिलाफ बदलना एवं साफ करना आदि।

मासिक सफाई कमरे के फर्नीचर, आलमारी तथा अन्य वस्तुओं को हटाकर सफाई करना, घर के कपड़ों, अनाजों, मसालों को धूप दिखाना आदि।

(ख) गृह प्रबंध के क्या लाभ है, घर के प्रबंधन में किन-किन बातों का ध्यान रखना आवश्यक है?

उत्तरगृह प्रबंध के लाभ- गृह प्रबंध के निम्न लाभ हैं-

वस्तुओं की उपलब्धता होती है।

वस्तुओं का उचित रख-रखाव होता है।

घर के सभी सदस्यों के रुचियों के अनुसार वस्तुओं की उपलब्धता होती है।

अच्छे गृह प्रबन्ध से परिवार के सभी लोगो में अच्छे अनुशासन का विकास होता है।

घर के प्रबंधन में निम्न बातों का ध्यान रखना आवश्यक है

भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वस्तुओं का प्रबन्ध करना चाहिए।

गृह-प्रबंध के लिए घर के सभी सदस्यों को एक-दूसरे की आदतों के बारे में बात भी करते रहना चाहिए।

घर के सभी सदस्यों को समय का पालन करना चाहिए।

घर में जब भी कोई नई वस्तु आए, घर के सभी सदस्यों को उसके प्रयोग के तरीकों के बारे में जान लेना चाहिए।

 

 

 

 

The above mentioned questions & Answers are based on SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp book Chapter 11 गृह प्रबंध. Get SCERT UP Board Class 6 Home Craft (गृहशिल्प) solutions Chapter 11 Griah Prabandh (गृह प्रबंध). Download free PDF of SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp/Home Craft Chapter 11 Griah Prabandh (गृह प्रबंध). Get Questions & Answer of SCERT UP Board Class 6 Grih Shilp Chapter 11 Griah Prabandh (गृह प्रबंध) in Hindi & English. Download Grih Shilp Class 6 Book & solutions Chapter 11 Griah Prabandh (गृह प्रबंध) in Hindi. Looking for complete SCERT UP Board solution of Chapter 11 Griah Prabandh (गृह प्रबंध), SCERT UP Board solution Class 6 (Grih Shilp) Chapter 11 Griah Prabandh (गृह प्रबंध) free PDF download here.